बीमार बिरहोरिन को भेजा गया सदर अस्पताल

बीमार बिरहोरिन को भेजा गया सदर अस्पताल फोटो – 17 कोडपी 28बिरहोर टोला पहुंचे सीओ रिंकू कुमार व अन्यफोटो – 17 कोडपी 29बीमार बिरहोरिन मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के विंडोमोह में बिरहोर टोला की 30 वर्षीय फुलवा बिरहोरिन गंभीर रूप से बीमार अपनी झोपड़ी में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी. आस-पास के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:23 PM

बीमार बिरहोरिन को भेजा गया सदर अस्पताल फोटो – 17 कोडपी 28बिरहोर टोला पहुंचे सीओ रिंकू कुमार व अन्यफोटो – 17 कोडपी 29बीमार बिरहोरिन मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के विंडोमोह में बिरहोर टोला की 30 वर्षीय फुलवा बिरहोरिन गंभीर रूप से बीमार अपनी झोपड़ी में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना डोमचांच सीओ रिंकू कुमार को दी. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवलशाही में पदस्थापित रिधम कुमारी को भेज कर उसका इलाज कराया. वहीं सीओ, बीडीओ व सीडीपीओ के साथ बिरहोर टोला पहुंचे तथा मरकच्चो स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मंगा कर देर शाम बीमार बिरहोरिन को सदर अस्पताल भेजा. शनिवार को शिविर लगा कार आधार कार्ड बनाना शुरू किया. सीओ श्री कुमार ने पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को बैंक में उनके खाता खोलने का निर्देश दिया.