बागोडीह ने खिताब पर कब्जा जमाया

बागोडीह ने खिताब पर कब्जा जमाया फोटो – 17 कोडपी 27विजेता टीम को ट्राॅफी देती पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवीडोमचांच. स्टार स्पोर्टिंग क्लब बगड़ो द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच दशरा व बागोडीह के बीच खेला गया. बागोडीह की टीम ने एक गोल से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:23 PM

बागोडीह ने खिताब पर कब्जा जमाया फोटो – 17 कोडपी 27विजेता टीम को ट्राॅफी देती पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवीडोमचांच. स्टार स्पोर्टिंग क्लब बगड़ो द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच दशरा व बागोडीह के बीच खेला गया. बागोडीह की टीम ने एक गोल से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ट्राूफी देकर सम्मानित किया. मौके पर जिप सदस्य रामधन यादव, प्रमुख शालिनी गुप्ता, महिला आयोग की सदस्या किरण कुमारी, मुखिया राजेंद्र यादव, शकील अहमद, दिनेश यादव, सुरेंद्र यादव, मजरूल अंसारी, महबूब अंसारी, असलम, आनंदी यादव, चरखो आलम, जैनुल, इब्राहीम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version