7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्फ्लैग —डीसी ने स्वास्थ विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की, कई प्रखंडों में मिशन इंद्रधनुष लक्ष्य से पीछे

फ्फ्लैग —डीसी ने स्वास्थ विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की, कई प्रखंडों में मिशन इंद्रधनुष लक्ष्य से पीछे हेडंग–प्रभारी एमओ को लगायी फटकार हर हाल में लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया17कोडपी 2स्वास्थ विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में उपायुक्त छवि रंजन, सीएस मधुबाला राणा.17कोडपी 3बैठक में मौजूद पदाधिकारी .मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में वांछित […]

फ्फ्लैग —डीसी ने स्वास्थ विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की, कई प्रखंडों में मिशन इंद्रधनुष लक्ष्य से पीछे हेडंग–प्रभारी एमओ को लगायी फटकार हर हाल में लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया17कोडपी 2स्वास्थ विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में उपायुक्त छवि रंजन, सीएस मधुबाला राणा.17कोडपी 3बैठक में मौजूद पदाधिकारी .मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में वांछित सफलता नहीं होने पर लगायी फटकार.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारडीसी छवि रंजन ने शनिवार को स्वास्थ विभाग के डीआरएचएस(जिला ग्रामीण स्वास्थ समिति) द्वारा संचालित कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की़ समीक्षा में पाया गया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम कई प्रखंडों में लक्ष्य से पीछे है. इस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए हर हाल में लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. सतगांवा प्रखंड में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में उपलब्धि नौ प्रतिशत ही हो पायी है. वहीं जयनगर प्रखंड में उक्त कार्यक्रम के तहत हेड काउंट कम दिखाया गया, जबकि वास्तविक में जयनगर प्रखंड में टीकाकरण से वंचित बच्चों की संख्या अधिक है. इस पर डीसी ने पुन: हेड कांउट करने का निर्देश दिया. डीसी ने निर्देश दिया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में व्यापक प्रचार प्रसार करें और इसका नियंत्रण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड के नोडल पदाधिकारी करें. डीसी ने सीएस को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम की जानकारी घर-घर पहुंचे. श्री रंजन ने कहा कि नवंबर माह में मिशन इंद्रधनुष 6, 8, 9, 10, 20, 24 एवं 25 नवंबर को चलाया जाना है. इस दौरान टीकाकरण से एक भी बच्चा वंचित न रहे. मौके पर सीएस मधुबाला राणा, डीएस डॉ गोपाल सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार झा, डॉ एबी प्रसाद, डॉ एके मंडल, डॉ आशीष कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ पी मिश्रा, डीपीएम समरेश सिंह, असीम सरकार, पवन कुमार, विपिन कुमार, रूप लाल गोप आदि थे़ बिना निबंधन चलने वाले अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों पर होगी कार्रवाई : डीसी उपायुक्त ने जिले में संचालित अल्ट्रा साउंड क्लिनिकों के संचालकों के साथ बैठ की. बैठक में पीसी पीएनडीटी की समीक्षा के दौरान डीसी ने स्पष्ट कहा कि बिना निबंधन के अल्ट्रा साउंड क्लिनिकों का संचालन गैर कानूनी है. इसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने निर्देश दिया कि एक माह के अंदर बिना निबंधन वाले अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालक अपने केंद्र का निबंधन करा लें. कोई भी केंद्र में गैर प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें