सेक्रेड हार्ट में फैंसी प्रतियोगिता

सेक्रेड हार्ट में फैंसी प्रतियोगिता 17कोडपी 11आकर्षक रूप में सजे बच्चे.झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में शनिवार को फैंसी ड्रेस व नृत्य प्रतियोगिता हुई. बच्चों ने आकर्षक रूप धारण कर सबका मन मोह लिया. प्राचार्य शैलेश कुमार ने कहा कि स्कूल के बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नही है. निदेशक प्रमोद कुमार ने भी बच्चों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:10 PM

सेक्रेड हार्ट में फैंसी प्रतियोगिता 17कोडपी 11आकर्षक रूप में सजे बच्चे.झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में शनिवार को फैंसी ड्रेस व नृत्य प्रतियोगिता हुई. बच्चों ने आकर्षक रूप धारण कर सबका मन मोह लिया. प्राचार्य शैलेश कुमार ने कहा कि स्कूल के बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नही है. निदेशक प्रमोद कुमार ने भी बच्चों की सराहना की. प्रतियोगिता में आर्यन, प्रिंजल, अंतश, परी, रौशन, एश्वर्या, रिसिका, शिवप्रिया, रीतु, राजवीर ,आर्या आदि ने भाग लिया. मौके पर शिक्षक राकेश पांडेय, दीपक सर्राफ, मेघा बडगवे, किड्स प्रभारी सीमा जैन, संजय सिन्हा, जेपी सिंह, संजय तिवारी, राजन, विशाल आनंद , रेणु, दीक्षा सिंह, प्राची, प्रियंका, प्रीति, प्रिया, निकिता, संध्या, पलक आदि मौजूद थे.