स्कंद माता की पूजा हुई

स्कंद माता की पूजा हुईइटखोरी. शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा हुई. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर सहित पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ रही. मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए उत्तरी छोटानापुर प्रमंडल के डीअाइजी उपेंद्र सिंह भी पहुंचे. मंदिर में दिन भर भीड़ रही. मंत्रोच्चार होता रहा. इधर, प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:26 PM

स्कंद माता की पूजा हुईइटखोरी. शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा हुई. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर सहित पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ रही. मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए उत्तरी छोटानापुर प्रमंडल के डीअाइजी उपेंद्र सिंह भी पहुंचे. मंदिर में दिन भर भीड़ रही. मंत्रोच्चार होता रहा. इधर, प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ती जा रही है.—————-महिला ने दुर्व्यवहार का मामला दर्ज करायामयूरहंड. धनगांवा निवासी बम सिंह की पत्नी मेनू देवी ने तीन लोगों के खिलाफ दुर्व्यवहार तथा सोने का चेन छीनने का मामला दर्ज कराया है. इनमें श्याम सुंदर सिंह, रंजीत सिंह (ग्राम रोमी) तथा मिथिलेश सिंह (धनगांवा) शामिल हैं.———कुत्ता काटने से युवक की मौतमयूरहंड. कुत्ता काटने से जख्मी वनहा गांव निवासी भोला ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र शिवनंदन ठाकुर की मौत हो गयी. उसे 20 दिन पहले कुत्ते ने काटा था. इलाज रिम्स में हुअा था.—————दुर्गा क्लब मयूरहंड विजयीमयूरहंड. दिग्घी में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में दुर्गा क्लब मयूरहंड विजयी रहा. उसने एक गोल से सिदुआरी को पराजित किया. मुख्य अतिथि बीडीअो बिनय कुमार लाल व सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version