11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच वर्ष में न नाली बनी न सड़क

पांच वर्ष में न नाली बनी न सड़क 17कोडपी17डोमचांच दक्षिणी पंचायत में नाली का हाल व चापानल की स्थिति.17कोडपी18श्मशान घाट को जाने वाली सड़क आज तक नहीं बन सकी.17कोडपी19दूसरे स्थान पर रहे मनोज रजक.17कोडपी20सरयू राम.17कोडपी21आरजि रजक.17कोडपी22भरत नारायण मेहता.17कोडपी23सुखदेव सिंह.17कोडपी24मुखिया सुरेश कुमार.पंचायत वाॅच : डोमचांच दक्षिणी पंचायतआबादी : 6150मतदाता : 3512इंट्रोगांव की सरकार को एक बार […]

पांच वर्ष में न नाली बनी न सड़क 17कोडपी17डोमचांच दक्षिणी पंचायत में नाली का हाल व चापानल की स्थिति.17कोडपी18श्मशान घाट को जाने वाली सड़क आज तक नहीं बन सकी.17कोडपी19दूसरे स्थान पर रहे मनोज रजक.17कोडपी20सरयू राम.17कोडपी21आरजि रजक.17कोडपी22भरत नारायण मेहता.17कोडपी23सुखदेव सिंह.17कोडपी24मुखिया सुरेश कुमार.पंचायत वाॅच : डोमचांच दक्षिणी पंचायतआबादी : 6150मतदाता : 3512इंट्रोगांव की सरकार को एक बार फिर से चुनने का वक्त आ गया है. पांच वर्ष पूर्व जिस उम्मीद से लोगों ने पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधि का चुनाव किया, वो उम्मीद कहां तक हुई पूरी और कौन सी उम्मीद रह गयी अधूरी. क्या किये गये थे वादे और कौन से वादे रह गये अधूरे. इसकी पड़ताल के लिए प्रभात खबर ने शुरू किया है पंचायत वाॅच. आज पढ़िए डोमचांच प्रखंड की दक्षिणी पंचायत की रिपोर्ट.प्रतिनिधि, डोमचांचप्रखंड की दक्षिणी पंचायत में मुखिया का चयन हुआ, तो जनता की उम्मीदों को पंख लगे थे. हालांकि पांच वर्ष बाद जनता की उम्मीदें पूरी तरह साकार रूप नहीं ले सकी. पंचायत क्षेत्र के कुछ लोगों का मानना है कि मुखिया ने अच्छा काम किया है़ वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. सड़क जर्जर है, तो नाली टूटी हुई है. कई जगहों पर नाली का निर्माण तक नहीं हुआ है. पांच वर्ष में श्मशान घाट को जाने वाली पगडंडी को सड़क का रूप नहीं दिया जा सका. क्षेत्र के मंझलीटांड़ के वार्ड दस, 12 में पेयजल संकट भी है. शिक्षा का हाल भी वैसा ही है. आंगनबाड़ी केंद्र में भी सही से पढ़ाई नहीं होती. यहां के लोग जाम से भी परेशान रहते हैं. चापानलों की स्थिति भी खराब ही है.400 लोगों को पेंशन योजना का लाभ दिलाया : मुखियादक्षिणी पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास के कई कार्य कराये़ रोशनी, साफ सफाई के साथ ही कर्पूरी चौक का सौंदर्यीकरण किया. उन्होंने कहा कि करीब 400 लोगों को विभिन्न पेंशन योजना का लाभ दिलाया. तीन पीसीसी सड़क के साथ ही 34 इंदिरा आवास का निर्माण हुआ है. शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार का प्रयास किया गया है.नहीं हुआ क्षेत्र का विकास : मनोज रजकपिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे मनोज रजक ने कहा कि पांच वर्ष में विकास का कोई बड़ा काम नहीं हुआ है. बिचौलिया हावी रहा है. लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. श्मशान घाट की सड़क आज तक नहीं बनी. बीपीएल में पूंजीपतियों का नाम जोड़ा गया है. पानी, नाली की वही स्थिति है. गरीबों का ख्याल नहीं रखा गया.कैसा हो जनप्रतिनिधि फोटो हैडोमचांच दक्षिणी पंचायत के भरत नारायण मेहता ने कहा कि मुखिया तेज तर्रार व सभी लोगों का ख्याल रखने वाला होना चाहिए. वर्तमान मुखिया के कार्यकाल में काम कहां हुआ, यह नजर नहीं आता. नाली की मरम्मति नहीं हुई़ जल संकट बरकरार है. सुखदेव सिंह ने कहा कि चुनाव नजदीक है, तो नाली की मरम्मति करायी गयी. जनप्रतिनिधि लोगों के दुख-दर्द में साथ देने वाला होना चाहिए. होटल व्यवसायी सरयू राम ने कहा कि पानी की परेशानी बरकरार है. हालांकि मुखिया का कार्य संतोषजनक रहा. आरजि रजक ने कहा कि नाली व पानी की समस्या दूर नहीं हुई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel