अभाविप देश का बड़ा छात्र संगठन : शाह
अभाविप देश का बड़ा छात्र संगठन : शाह अभाविप का अभ्यास वर्ग कार्यक्रम डॉ ज्योति बने नगर इकाई के अध्यक्ष फोटो : अभ्यास वर्ग में उपस्थित कार्यकर्ता, 18 सीएच 5 में.चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को अभाविप का अभ्यास वर्ग कार्यक्रम हुआ़ उदघाटन प्रदेश मंत्री राजेश शाह व प्रदेश कार्य समिति सदस्य […]
अभाविप देश का बड़ा छात्र संगठन : शाह अभाविप का अभ्यास वर्ग कार्यक्रम डॉ ज्योति बने नगर इकाई के अध्यक्ष फोटो : अभ्यास वर्ग में उपस्थित कार्यकर्ता, 18 सीएच 5 में.चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को अभाविप का अभ्यास वर्ग कार्यक्रम हुआ़ उदघाटन प्रदेश मंत्री राजेश शाह व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश पासवान ने किया़ श्री शाह ने कहा कि अभाविप की स्थापना नौ जुलाई 1949 को हुई थी़ यह संगठन शिक्षा व समाज के उत्थान में कार्य कर रहा है़ यह देश का बड़ा छात्र संगठन है़ इस मौके पर अभाविप का नगर इकाई का गठन किया गया़ डॉ ज्योति कुमार को अध्यक्ष, अजीत कुमार को उपाध्यक्ष, रवि कुमार को नगर मंत्री, धर्मेंद्र कुमार, अमन यादव, अमन राणा, सुशांत सोनार व सतीश कुमार पांडेय को नगर सह मंत्री बनाया गया़ वहीं श्यामजीत कुमार को कार्यालय मंत्री, मयंक कुमार को मीडिया प्रभारी व सुमित कसेरा को कोष प्रमुख बनाया गया़