नेपाल के महादेव मठ का स्वरूप दिखेगा
नेपाल के महादेव मठ का स्वरूप दिखेगा फोटो- गिद्धौर 1 में दुर्गा पूजा पंडालगिद्धौर. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति गिद्धौर की ओर से आकर्षक पंडाल बनाया गया है़ पंडाल में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी है़ पंडाल का स्वरूप नेपाल के महादेव मठ से मिलता है.पूजा समिति के अध्यक्ष बसंत दांगी, सचिव प्रदीप पासवान, कोषाध्यक्ष […]
नेपाल के महादेव मठ का स्वरूप दिखेगा फोटो- गिद्धौर 1 में दुर्गा पूजा पंडालगिद्धौर. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति गिद्धौर की ओर से आकर्षक पंडाल बनाया गया है़ पंडाल में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी है़ पंडाल का स्वरूप नेपाल के महादेव मठ से मिलता है.पूजा समिति के अध्यक्ष बसंत दांगी, सचिव प्रदीप पासवान, कोषाध्यक्ष नागेश्वर दांगी व ग्रामीण पूजा को सफल बनाने में लगे हैं. इस वर्ष स्थानीय कलाकारों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है़ गिद्धौर में दुर्गा पूजा की शुरुआत 1980 में हुई थी़