ओके… मां का पट खुला, उमड़ी भीड़
ओके… मां का पट खुला, उमड़ी भीड़18कोडपी2. पूजा पंडाल का उदघाटन करते महंत सुखदेव दास जी.18कोडपी3. पूजा-अर्चना करते महंत जी व अन्य. जयनगर. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बांझेडीह द्वारा डुमरडीहा मोड़, चरकी पहरी के समीप आयोजित दुर्गा पूजा में रविवार को मां का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी है. उदघाटन ध्वजाधारी धाम […]
ओके… मां का पट खुला, उमड़ी भीड़18कोडपी2. पूजा पंडाल का उदघाटन करते महंत सुखदेव दास जी.18कोडपी3. पूजा-अर्चना करते महंत जी व अन्य. जयनगर. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बांझेडीह द्वारा डुमरडीहा मोड़, चरकी पहरी के समीप आयोजित दुर्गा पूजा में रविवार को मां का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी है. उदघाटन ध्वजाधारी धाम के महंत सुखदेव दास जी महाराज ने दीप दला कर किया. मौके पर उन्होंने आशीर्वाद देते हुए क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. मौके पर नवरात्र पाठ करा रहे विद्याधर पांडेय, समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव, पोखराज राणा, बुलाकी यादव, ललित शर्मा, सुखदेव यादव, राजू साव, दामोदर यादव, मीना साव, मीतलाल साव, बलराम राणा, दिनेश यादव, पिंटू कुमार, ब्रह्मदेव शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, अरुण यादव, मनोज साव आदि मौजूद थे.