नारायणी अपार्टमेंट का भूमि पूजन
नारायणी अपार्टमेंट का भूमि पूजन 18हैज11में- नारायणी अपार्टमेंटहजारीबाग. मार्खम कॉलेज के निकट यशवंत नगर में नारायणी अपार्टमेंट का भूमि पूजन रविवार को हुआ. संचालक ने बताया कि थ्री बीएचके तथा टू बीएचके का फ्लैट बनाया जा रहा है. जो वास्तु के अनुसार है. 24 घंटे बिजली, पानी, लिफ्ट, सुरक्षा एवं इंटर कॉम की सुविधा दी […]
नारायणी अपार्टमेंट का भूमि पूजन 18हैज11में- नारायणी अपार्टमेंटहजारीबाग. मार्खम कॉलेज के निकट यशवंत नगर में नारायणी अपार्टमेंट का भूमि पूजन रविवार को हुआ. संचालक ने बताया कि थ्री बीएचके तथा टू बीएचके का फ्लैट बनाया जा रहा है. जो वास्तु के अनुसार है. 24 घंटे बिजली, पानी, लिफ्ट, सुरक्षा एवं इंटर कॉम की सुविधा दी जा रही है. फ्लैट में लगाये जा रहे दरवाजा, टाइल्स, बिजली की सामग्री में 100 प्रतिशत गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है. हाउसिंग लोन दिलवाने में भी मदद की जा रही है. टू बीएचके का एक फ्लैट 1115 एसक्वायर फीट और थ्री बीएचके फ्लैट 1430 एसक्वायर फीट एरिया में बनाया जा रहा है. पूजा को लेकर बुकिंग पर कई विशेष ऑफर भी ग्राहकों को दी जा रही है. इस मौके पर सुरेश कुमार सिन्हा, अभय कुमार वर्मा, नकुलेश्वर प्रसाद, रजनीश रंजन, राजेश कुमार सिन्हा, महेंद्र कुमार, निशांत वर्मा, रेखा सिन्हा, अनुराग रंजन, प्रणय कुमार, सुनील सिन्हा, राजकुमार, विजय कुमार, एसआर सिन्हा, दामोदर कुमार सिन्हा, अरुण कुमार के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.