मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज
मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज डोमचांच. रिक्शा चालक विश्वनाथ मेहता ने डोमचांच थाना में मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया है़ उन्होंने विक्रम रजक पिता केदार रजक व दीपक कुमार पर आरोप लगाया है़ श्री मेहता ने कहा है कि वे रिक्शा चलाकार बाजार से लौट रहे थे. इसी क्रम में डोमचांच जयनगर […]
मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज डोमचांच. रिक्शा चालक विश्वनाथ मेहता ने डोमचांच थाना में मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया है़ उन्होंने विक्रम रजक पिता केदार रजक व दीपक कुमार पर आरोप लगाया है़ श्री मेहता ने कहा है कि वे रिक्शा चलाकार बाजार से लौट रहे थे. इसी क्रम में डोमचांच जयनगर रोड नीमडीह के पास उपरोक्त लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और चार हजार रुपये छीन लिये़ वहीं विक्रम रजक ने भी मामला दर्ज करते हुए कहा है कि विश्वनाथ मेहताह ने बीती रात उसके साथ मारपीट की और सोने की चेन छीन ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.