पंचायत चुनाव को लेकर बैठक

पंचायत चुनाव को लेकर बैठक चरही. प्रखंड के बासाडीह में पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों की हुई. अध्यक्षता बासदेव महतो व संचालन राज कुमार प्रसाद ने किया. पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा किया गया. साथ ही पिछले पांच वर्षों में पंचायत में हुए विकास की समीक्षा की गयी. अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:21 PM

पंचायत चुनाव को लेकर बैठक चरही. प्रखंड के बासाडीह में पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों की हुई. अध्यक्षता बासदेव महतो व संचालन राज कुमार प्रसाद ने किया. पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा किया गया. साथ ही पिछले पांच वर्षों में पंचायत में हुए विकास की समीक्षा की गयी. अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया गया. सर्वसम्मति से इंद्रा पंचायत के लिए फुलेश्वर महतो व पंचायत समिति के लिए रजनी देवी को अगामी पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में पूर्व उपमुखिया प्रद्युम्न महतो, संतोष करमाली, बद्री साव, महादेव महतो, राजकुमार प्रसाद, भुनेश्वर गंझू, विजय महतो, तुलसी रजवार, बालेश्वर साव, कुलदीप महतो, भोला करमाली, विष्णु साव, मुंशी साव, महेश साव, बीरबल महतो, छोटन रजवार, सुखदेव भइयां, सुरेंद्र करमाली, रमेश महतो, कुंजल करमाली, कमल महतो, तापेश्वर, राजेश्वर महतो, बिंदु देवी, बीरबल महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version