प्रधान सहायक ने किया प्रभार ग्रहण
प्रधान सहायक ने किया प्रभार ग्रहण चतरा. राज्य महिला आयोग झारखंड ने चतरा एसपी के जांच रिपोर्ट से संतुष्ट होकर नगर परिषद के प्रधान सहायक गोपाल लाल पर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया है़ दैनिक मजदूर चिंतामणी देवी ने श्रीलाल पर छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर […]
प्रधान सहायक ने किया प्रभार ग्रहण चतरा. राज्य महिला आयोग झारखंड ने चतरा एसपी के जांच रिपोर्ट से संतुष्ट होकर नगर परिषद के प्रधान सहायक गोपाल लाल पर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया है़ दैनिक मजदूर चिंतामणी देवी ने श्रीलाल पर छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था़ आरोप से मुक्त होने के बाद वे सोमवार को पुन: प्रधान सहायक का प्रभार ग्रहण किया़