बिजली खंभे में टकरायी एंबुलेंस
बिजली खंभे में टकरायी एंबुलेंस दारू. थाना क्षेत्र के झुमरा डीपू चौक के पास एक एंबुलेंस बिजली के खंभे से टकरा गयी. एंबुलेंस बगोदर- तिलरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल बेबी खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रही थी. इसी बीच झुमरा डीपू के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर बिजली के […]
बिजली खंभे में टकरायी एंबुलेंस दारू. थाना क्षेत्र के झुमरा डीपू चौक के पास एक एंबुलेंस बिजली के खंभे से टकरा गयी. एंबुलेंस बगोदर- तिलरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल बेबी खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रही थी. इसी बीच झुमरा डीपू के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी. जन कल्याण सहयोग समिति के राजेश कुमार शर्मा ने एंबुलेंस पर सवार सभी लोगों को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल बेबी खातून काे सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. एंबुलेंस पर घायल के परिजन सुफियान अंसारी, फारूख अंसारी, मेमुन खातून सवार थे. इन्हें भी मामूली चोट आयी है. सभी बगोदर तिलरा के रहनेवाले हैं.