11 वारंटी गिरफ्तार, पांच को जेल

11 वारंटी गिरफ्तार, पांच को जेल इचाक. पुलिस ने छापामारी कर अलग-अलग मामले के 11 वारंटियों को गिरफ्तार किया. जिसमें छह लोगों को जमानत पर थाना से छोड़ दिया गया, जबकि पांच वारंटियों को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में मनोज यादव ग्राम चंपानगर नावाडीह, बालेश्वर प्रसाद मेहता कारीमाटी, महेश प्रसाद मेहता डुमरौन, राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:03 PM

11 वारंटी गिरफ्तार, पांच को जेल इचाक. पुलिस ने छापामारी कर अलग-अलग मामले के 11 वारंटियों को गिरफ्तार किया. जिसमें छह लोगों को जमानत पर थाना से छोड़ दिया गया, जबकि पांच वारंटियों को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में मनोज यादव ग्राम चंपानगर नावाडीह, बालेश्वर प्रसाद मेहता कारीमाटी, महेश प्रसाद मेहता डुमरौन, राजेश प्रसाद मेहता कारी माटी एवं धनंजय उपाध्याय ग्राम नावाडीह शामिल हैं. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी वारंटी अलग-अलग मामले के अारोपी थे.