किसी भी माओवादी कमांडर को नहीं पकड़ा : टीपीसी

किसी भी माओवादी कमांडर को नहीं पकड़ा : टीपीसी चतरा़ माओवादी एरिया कमांडर रोहित को टीपीसी द्वारा पकड़े जाने की अफवाह जोरों से फैली हुई है. उसकी हत्या किये जाने की भी चर्चा है़ लावालौंग के रतनाग बरवाडीह गांव के आस-पास उसका शव होने की भी अफवाह फैली़ रोहित के परिजन भी टीपीसी के कमांडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:18 PM

किसी भी माओवादी कमांडर को नहीं पकड़ा : टीपीसी चतरा़ माओवादी एरिया कमांडर रोहित को टीपीसी द्वारा पकड़े जाने की अफवाह जोरों से फैली हुई है. उसकी हत्या किये जाने की भी चर्चा है़ लावालौंग के रतनाग बरवाडीह गांव के आस-पास उसका शव होने की भी अफवाह फैली़ रोहित के परिजन भी टीपीसी के कमांडर से मोबाइल से संपर्क कर रोहित के सकुशल रिहाई की गुहार लगा चुके हैं. उक्त खबर क्षेत्र में तीन दिनों से चर्चा में हैं. रोहित के माता-पिता का कहना है कि वह दुर्गा पूजा में अपने घर आ रहा था, इसी बीच रास्ते से टीपीसी के दस्ते ने उसे पकड़ लिया़ वहीं टीपीसी संगठन ने किसी भी माओवादी कमांडर को पकड़ने व उसकी हत्या से इनकार किया है़ साथ ही कहा है कि माओवादियों की ओर से इस तरह की अफवाह फैलायी गयी है़ टीपीसी ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है़

Next Article

Exit mobile version