सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त कटकमसांडी. हजारीबाग से शाहपुर जा रही शुभम नामक सवारी गाड़ी जेएच02एएच/9901 लपसिया नदी के समीप एक कुएं के बाउंड्री से टकरा गयी. जिससे गाड़ी पर बैठे सभी यात्रियों को मामूली चोट आयी है. गाड़ी कुएं में जाते-जाते बच गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी को कब्जे में कर थाना ले आयी. […]
सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त कटकमसांडी. हजारीबाग से शाहपुर जा रही शुभम नामक सवारी गाड़ी जेएच02एएच/9901 लपसिया नदी के समीप एक कुएं के बाउंड्री से टकरा गयी. जिससे गाड़ी पर बैठे सभी यात्रियों को मामूली चोट आयी है. गाड़ी कुएं में जाते-जाते बच गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी को कब्जे में कर थाना ले आयी. घायल अर्जुन कुमार ने बताया कि सवारी गाड़ी जैसे ही लपसिया पुल के पास पहुंची चालक प्रिंस कुमार को नींद आ गया. जिससे गाड़ी कुएं की बाउंड्री से जा टकराया. गाड़ी पर बैठे सभी सवारी शाहपुर गांव के थे.