मां कीे भक्ति में डूबे भक्त
मां कीे भक्ति में डूबे भक्त 20बीकेटी1 में-बरकट्ठा में शोभा समिति की पूजा पंडाल. 20बीकेटी2 में-बरकट्ठा दुर्गा मंदिर में सपरिवार पूजा करने पहुंचे विधायक जानकी यादव.20बीकेटी3 में-बेलकप्पी गांव मां दुर्गा का पूजा पंडालबरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास माहौल में भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है. दुर्गा मंदिर बरकट्ठा में अष्टमी को […]
मां कीे भक्ति में डूबे भक्त 20बीकेटी1 में-बरकट्ठा में शोभा समिति की पूजा पंडाल. 20बीकेटी2 में-बरकट्ठा दुर्गा मंदिर में सपरिवार पूजा करने पहुंचे विधायक जानकी यादव.20बीकेटी3 में-बेलकप्पी गांव मां दुर्गा का पूजा पंडालबरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास माहौल में भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है. दुर्गा मंदिर बरकट्ठा में अष्टमी को मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शोभा समिति बरकट्ठा की ओर से मंदिर परिसर में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. अष्टमी को विधायक जानकी प्रसाद यादव, उनकी पत्नी जिप सदस्य चंदन देवी तथा पुत्री ज्योति कुमारी मां दुर्गा की पूजा करने बरकट्ठा मंदिर पहुुचें ़ दुर्गा मंदिर में हो रहे पूजा-पाठ एवं पूजा पंडालों में बज रहे धार्मिक गीतों से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत प्रसाद, दर्शन सोनी, दुर्गानंद झा, शंकर लाल, सुधीर प्रसाद, त्रिवेणी यादव, मिथलेश भारती, संजय कुमार, दिलीप दास, अरुण मोदी, रुपेश कुमार, जय गुप्ता आदि जुटे हैं. पर्व को लेकर बरकट्ठा के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगो की काफी भीड़ देखी जा रही है. प्रखंड के ग्राम बेलकप्पी तथा बंडासिंघा में आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में मां दुर्गा की पूजा भक्ति से की जा रही है. मंगलवार को दुर्गा मंदिर चलकुशा में मां दुर्गा की प्रतिमा के पट खुलते ही श्रद्वालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए पहुंची. मंदिर परिसर में बने पूजा पंडाल को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. चलकुशा के अलावा प्रखंड के ग्राम चौबे, सूदन, सेवाटांड़, मानगो, खरगु गांव में भी हर्षोल्लास के माहौल में पूजा मनायी जा रही है.