चरही व चुरचू में दुर्गापूजा की धूम

चरही व चुरचू में दुर्गापूजा की धूम 20हैज 60,चरही दुर्गा पूजा समिति का भाव्य पंडाल 20 हैज61,चरही में मां दुर्गा का भाव्य प्रतिमा 20 हैज62,चरही कॉलोनी का पंडाल चरही. प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. सुबह-शाम श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं. अष्टमी को चुरचू, चरही बस्ती, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:21 PM

चरही व चुरचू में दुर्गापूजा की धूम 20हैज 60,चरही दुर्गा पूजा समिति का भाव्य पंडाल 20 हैज61,चरही में मां दुर्गा का भाव्य प्रतिमा 20 हैज62,चरही कॉलोनी का पंडाल चरही. प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. सुबह-शाम श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं. अष्टमी को चुरचू, चरही बस्ती, चरही कॉलोनी, जरबा, प्रेमनगर, तापिन क्षेत्र में मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं भक्ति गीतों से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. शाम होते ही रंग- बिरंगे बिजली की लाइट की जगमगाहट देखते ही बनती है. चरही बाजारटांड़ व चरही कॉलोनी में भव्य पंडाल बनाया गया है. इसकी तैयारी में चरही दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मुरारी सिंह, उपाध्यक्ष किशुन महतो, सचिव दिनेश रविदास, सह सचिव ओम सिन्हा, कोषाध्यक्ष मनोज ठाकुर, कामता सिंह, ललन ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष द्वारिका सिंह, शंकर सिंह, बासदेव करमाली, भुनेश्वर ठाकुर, विश्वनाथ महतो, गोविंद भोक्ता, मेघनाथ करमाली, अजीत सिंह, राजू सिंह, सुजीत सिंह, अजय महतो, पवन कुमार सिंह, अमित राय, विश्वनाथ महतो, अरजलाल ठाकुर, पवन कुमार सिंह, अजय महतो जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version