अच्छाई के मार्ग पर चलें : डॉ नीरा
अच्छाई के मार्ग पर चलें : डॉ नीरा जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने दी जिलेवासियों को पूजा की शुभकामनाएं 20कोडपी20उपायुक्त छवि रंजन.20कोडपी21शिक्षा मंत्री डा. नीरा यादव.20कोडपी22जिप अध्यक्ष महेश राय.20कोडपी23पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा.20कोडपी24जिप सदस्य रामधन यादव.20कोडपी25सपा नेता गोपाल यादव.20कोडपी26पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी.20कोडपी27बरकट्ठा विधायक प्रो. जानकी यादव.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारजिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जिलेवासियों को दुर्गा […]
अच्छाई के मार्ग पर चलें : डॉ नीरा जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने दी जिलेवासियों को पूजा की शुभकामनाएं 20कोडपी20उपायुक्त छवि रंजन.20कोडपी21शिक्षा मंत्री डा. नीरा यादव.20कोडपी22जिप अध्यक्ष महेश राय.20कोडपी23पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा.20कोडपी24जिप सदस्य रामधन यादव.20कोडपी25सपा नेता गोपाल यादव.20कोडपी26पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी.20कोडपी27बरकट्ठा विधायक प्रो. जानकी यादव.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारजिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जिलेवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए भाईचारगी के साथ त्योहार मनाने की अपील की है. शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. हमें भी बुराइयों को त्याग कर अच्छाई के मार्ग पर चलना चाहिए. पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोगों ने भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की़ अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा़ बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव ने कहा कि इस त्योहार में बुराईयों को त्यागने व अच्छाई को अपनाने का संकल्प लेने की जरूरत है. उपायुक्त छवि रंजन ने शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अमन चैन कायम रखने में लोग प्रशासन को सहयोग करें. पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन हर कदम पर आपके साथ है. पुलिस को सहयोग करें. जिप अध्यक्ष महेश राय ने कहा कि दुर्गा पूजा हमें यह सीख देती है हमेशा अच्छाई के मार्ग पर चलें. वहीं जिप सदस्य रामधन यादव व सपा नेता सह विधानसभा प्रभारी गोपाल यादव ने भी लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी़ सादे लिवास में तैनात रहेगी पुलिस पूजा के दौरान हुडदंगियों व मनचलों पर लगाम लगाने के लिए पूजा पंडालों व मेला परिसर में सादे लिवास में महिला व पुरुष पुलिस बल को तैनात किया गयाहै. इधर सभी पूजा समितियों को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है.पूजा पंडालों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.