दाल की कालाबाजारी रोकने के लिए छापामारी

दाल की कालाबाजारी रोकने के लिए छापामारी 20कोडपी36छापामारी करने पहुंचे एसडीओ.झुमरीतिलैया. दाल की बढ़ती कीमतों को लेकर जमाखोरी पर नियंत्रण के मद्देनजर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद के साथ मंगलवार को शहर की कई दुकानों में छापामारी की. इसमें सोनापट्टी स्थित भारद्वाज ट्रेडर्स की दुकान में मसूर दाल दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:21 PM

दाल की कालाबाजारी रोकने के लिए छापामारी 20कोडपी36छापामारी करने पहुंचे एसडीओ.झुमरीतिलैया. दाल की बढ़ती कीमतों को लेकर जमाखोरी पर नियंत्रण के मद्देनजर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद के साथ मंगलवार को शहर की कई दुकानों में छापामारी की. इसमें सोनापट्टी स्थित भारद्वाज ट्रेडर्स की दुकान में मसूर दाल दो पैकेट, चना दाल 38 पैकेट, अरहर दाल 2 पैकेट, मां वैष्णी भंडार में चना दाल 165 पैकेट,मूंग दाल 58 पैकेट,रतन भंडार में अरहर दाल 44 पैकेट, चना दाल 20 पैकेट व खुला पैकेट भी मिला. एसडीओ श्री बरदियार ने बताया कि प्रति 25 किलोग्राम के 300 पैकेट तक दुकानदार अपने यहां रख सकता है. अगर किसी दुकानदार के इससे ज्यादा स्टॉक मिलेगा, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version