पशु मेले में उमड़ी भीड़, झूले का लुत्फ उठा रहे बच्चे
पशु मेले में उमड़ी भीड़, झूले का लुत्फ उठा रहे बच्चे फोटो- 23 सीएच 7 में मेला में उमड़ी भीड़, 8 में मेले में झुला का आनंद उठाते बच्चेचतरा़ चतरा में लगनेवाले दस दिवसीय पशु मेले में शुक्रवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी़ मेले में बच्चों ने झूला व महिलाओं ने चाट व गोलगप्पा […]
पशु मेले में उमड़ी भीड़, झूले का लुत्फ उठा रहे बच्चे फोटो- 23 सीएच 7 में मेला में उमड़ी भीड़, 8 में मेले में झुला का आनंद उठाते बच्चेचतरा़ चतरा में लगनेवाले दस दिवसीय पशु मेले में शुक्रवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी़ मेले में बच्चों ने झूला व महिलाओं ने चाट व गोलगप्पा का लुत्फ उठाया़ मेले में खिलौना, मिठाई, पारंपरिक हथियार आदि की दुकानें लगी है़ं मवेशियों की खरीद-बिक्री भी हो रही है़ मालूम हो कि चतरा का दस दिवसीय पशु मेला काफी प्रसिद्ध है़ यहां झारखंड के अलावा यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, बंगाल आदि राज्यों के व्यापारी पशुओं की खरीद-बिक्री करने पहुंचे हैं.