शहीदों की याद में स्मरण दिवस मनाया गया

शहीदों की याद में स्मरण दिवस मनाया गया शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि51 लोगों ने रक्तदान कियाफोटो : शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते एसपी, डीएसपी व अन्य 23 सीएच 4 में व श्रद्धांजलि देते जवाऩ चतरा. न्यू पुलिस लाइन में बुधवार को शहीदों की याद में शहीद स्मरण दिवस मनाया गया़ इस मौके पर शहीदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:30 PM

शहीदों की याद में स्मरण दिवस मनाया गया शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि51 लोगों ने रक्तदान कियाफोटो : शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते एसपी, डीएसपी व अन्य 23 सीएच 4 में व श्रद्धांजलि देते जवाऩ चतरा. न्यू पुलिस लाइन में बुधवार को शहीदों की याद में शहीद स्मरण दिवस मनाया गया़ इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी़ मौके पर एसपी एसके झा ने शहीद गैलरी का उदघाटन किया़ डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि गैलरी में शहीदों के चित्र लगाये जायेंगे. इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में आम लोग, सीआरपीएफ, होमगार्ड व पुलिस के 51 जवानों ने रक्तदान किया़ मौके पर एसडीपीओ ज्ञान रंजन भी थे़

Next Article

Exit mobile version