खुलेआम हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन

खुलेआम हो रहा आचार संहिता का उल्लंघनफोटो (2) परिसर में खड़े बाइक.इटखोरी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन हुआ. पंचायत चुनाव लड़नेवाले संभावित प्रत्याशी व उनके समर्थकों की बाइक निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में खड़ी थी. परिसर में सैकड़ों लोग जमा थे़ बीडीअो जयाशंखी मुरमू ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:31 PM

खुलेआम हो रहा आचार संहिता का उल्लंघनफोटो (2) परिसर में खड़े बाइक.इटखोरी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन हुआ. पंचायत चुनाव लड़नेवाले संभावित प्रत्याशी व उनके समर्थकों की बाइक निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में खड़ी थी. परिसर में सैकड़ों लोग जमा थे़ बीडीअो जयाशंखी मुरमू ने कहा कि आचार संहिता का पहला दिन है. लोगों को समझा दिया गया है. आचार संहिता का पालन कड़ाई से होगा.नामांकन के लिए तीन काउंटर बनाये गयेपंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गयी है. प्रखंड़ कार्यालय में कुल 12 पंचायतों के 150 वार्द सदस्यों के नामांकन के लिए तीन काउंटर बनाये गये हैं. काउंटर एक से टोनाटांड़, धुन्ना, इटखोरी तथा कोनी, काउंटर दो से शहरजाम से हलमत्ता, पीतिज, धनखेरी तथा काउंटर तीन से करनी, परसौनी, नवादा तथा मलकपुर पंचायत के कई सदस्यों का नामांकन होगा. इसके लिए सुबह 11 से तीन बजे का समय तय है.

Next Article

Exit mobile version