दुर्गा पूजा संपन्न, रावण दहन हुआ
दुर्गा पूजा संपन्न, रावण दहन हुआफोटो (1). रावण (3) मयूरहंड़ में प्रतिमा विसर्जित करते.इटखोरी. प्रखंड़ में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस मौके पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. इटखोरी बाजार में विद्युत चालित प्रतिमाएं आकर्षक का केंद्र रहीं. इटखोरी टाल पर आरकेस्ट्रा व परोका में जागरण का आयोजन किया गया़ इटखोरी चक […]
दुर्गा पूजा संपन्न, रावण दहन हुआफोटो (1). रावण (3) मयूरहंड़ में प्रतिमा विसर्जित करते.इटखोरी. प्रखंड़ में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इस मौके पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. इटखोरी बाजार में विद्युत चालित प्रतिमाएं आकर्षक का केंद्र रहीं. इटखोरी टाल पर आरकेस्ट्रा व परोका में जागरण का आयोजन किया गया़ इटखोरी चक तथा परोका मैदान में रावण दहन किया गया. मयूरहंड प्रखंड़ में भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक मनी. सोकी, ढोड़ी मधनिया आदि गांवों में दुर्गा पूजा हुई़ कन्या पूजन हुआजिप प्रत्याशी दीपक अग्रवाल ने कन्या पूजन किया. उन्होंने भंडारे का भी आयोजन किया. सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.