7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौमी एकता की मिसाल है अंतु साव का ताजिया

कौमी एकता की मिसाल है अंतु साव का ताजिया 23हैज23 में- अंतु साव का ताजिया तैयार करते. कटकमसांडी. अंतु साव का ताजिया हिंदू-मुसलिम एकता की मिसाल पेश कर रहा है. करीब दो सौ वर्ष से अंतु साव के परदादा जादो साव, बहादुर साव, मेघन साव द्वारा जलमा में ताजिया उठाया गया था. अंतु साव, सुधीर […]

कौमी एकता की मिसाल है अंतु साव का ताजिया 23हैज23 में- अंतु साव का ताजिया तैयार करते. कटकमसांडी. अंतु साव का ताजिया हिंदू-मुसलिम एकता की मिसाल पेश कर रहा है. करीब दो सौ वर्ष से अंतु साव के परदादा जादो साव, बहादुर साव, मेघन साव द्वारा जलमा में ताजिया उठाया गया था. अंतु साव, सुधीर साव के दादा जलमा के नकुल मिस्त्री के बाड़ी से मिट्टी उठा कर इमामबाड़ा में रखा. शुक्रवार को नवमी का ताजिया छड़वा डैम पहुंचा. प्रखंड क्षेत्र के पिचरी, डांड, हेदलाग, गदोखर, लुपूंग, सुलमी, सारूगारू, खुटरा, नवादा, बलियंद, रोमी, मंडई, भुसुआ, कवातू, जलमा, पकरार, पबरा समेत 22 मौजा का निशान पहुंचा. लोग एक- दूसरे से मिले. मुहर्रम मैदान में जुम्मा की नमाज अदा की गयी. क्षेत्र में अंतु साव का ताजिया और निशान कौमी एकता की मिसाल पेश की है. आपसी भाईचारगी के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा है. अंतु साव, सुधीर साव, अनिल साव, गिरधारी साव, रामवतार साव, मनोहर साव समेत अन्य लोग ताजिया बनाने में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें