लीड ़ मन के रावण को मारें : मनीष जायसवाल
लीड ़ मन के रावण को मारें : मनीष जायसवालडेमोटांड़ में रावण का पुतला दहन किया गया 23 हैज 13 में रावण दहन करते सदर विधायक मनीष जायसवाल व अन्य23 हैज14 में रावण दहन होतेहजारीबाग. सदर प्रखंड के डेमोटांड़ में विजयादशमी की रात आठ बजे रावण का पुतला दहन किया गया. मुख्य अतिथि सदर विधायक […]
लीड ़ मन के रावण को मारें : मनीष जायसवालडेमोटांड़ में रावण का पुतला दहन किया गया 23 हैज 13 में रावण दहन करते सदर विधायक मनीष जायसवाल व अन्य23 हैज14 में रावण दहन होतेहजारीबाग. सदर प्रखंड के डेमोटांड़ में विजयादशमी की रात आठ बजे रावण का पुतला दहन किया गया. मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने तीर छोड़ कर रावण के पुतले में आग लगायी.पुतला धू-धू कर जल गया. विधायक ने कहा कि अपने मन के रावण को मारें तभी जिला,राज्य व देश का विकास होगा. रावण असत्य,अहंकार एवं भ्रष्टाचार का प्रतीक है. इसे खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा ने कहा कि प्रति वर्ष रावण का पुतला जला कर खुशियां मनाते हैं. देश में रावणों की संख्या बढ़ गयी है. इसके कारण प्रत्येक वर्ष देश में कई रावणों के पुतले जलाये जाते हैं. झामुमो नेता देवकी महतो ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य के विजय का त्योहार है.घंटों हुई आतिशबाजी : डेमोटांड़ रावण दहन समिति की ओर से जम कर आतिशबाजी की गयी. लोगों ने आतिशबाजी का आनंद उठाया. नवादा के आतिशबाजों ने तरह-तरह कीे आतिशबाजी की. स्थानीय कलाकार ललन तुरी एवं महेंद्र तुरी ने 40 फीट के रावण का पुतला बनाया. रावण दहन समिति की ओर से महिला व पुरुषों को बैठने का अलग से इंतजाम किया गया था. मुफस्सिल थाना के प्रभारी बिरजू गंझू, इंस्पेक्टर रिमिजियस टोप्पो, महिला पुलिस बल,सशस्त्र पुलिस बल,अग्निशमन की गाड़ी,वज्र वाहन सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे. रावण दहन समिति के चौधरी प्रसाद साहू, राजेंद्र प्रसाद साहू, कन्हाय साहू, जीतेंद्र कुमार साहू, बद्री प्रसाद,कौलेश्वर साहू, रामज्ञा सिंह, लालमोहन, सिकंदर, नरेश कुमार विनोद,दीपक समेत कई ग्रामीण ने कार्यक्रम को सफल बनाया.मुकंंदगंज : मुकुंदगंज बगीचा में रावण का पुतला जलाया गया. अजय कुमार ने रावण के पुतले को जलाया. उन्होंने कहा कि रावण दहन अर्धम पर धर्म की जीत तथा बुराई पर अच्छाई की जीत है. इसी की खुशी में दशहरा मनाया जाता है. मौके पर अविनाश,राजेश, विकास, ब्रजेश,आवेश आदि मौजूद थे.