नामांकन पत्रों की वक्रिी हुई
नामांकन पत्रों की विक्री हुईइटखोरी. इटखोरी में पहले दिन मुखिया पद के लिए 30 तथा वार्ड सदस्य के लिए 26 नामांकन फॉर्म बिके. वहीं मयूरहंड में कुल 72 नामांकन पत्र बिके. इटखोरी प्रखंड में मुखिया पद के नामांकन को लेकर तीन काउंटर बनाये गये हैं. एक में कोनी, धुन्ना, इटखोरी, टोनाटांड़, दो में पीतिज, हलमत्ता, […]
नामांकन पत्रों की विक्री हुईइटखोरी. इटखोरी में पहले दिन मुखिया पद के लिए 30 तथा वार्ड सदस्य के लिए 26 नामांकन फॉर्म बिके. वहीं मयूरहंड में कुल 72 नामांकन पत्र बिके. इटखोरी प्रखंड में मुखिया पद के नामांकन को लेकर तीन काउंटर बनाये गये हैं. एक में कोनी, धुन्ना, इटखोरी, टोनाटांड़, दो में पीतिज, हलमत्ता, शहरजाम, धनखेरी, तीन में मलकपुर, परसौनी, नवादा, करनी पंचायत का नामांकन होगा. मयूरहंड में इस तरह होगा नामांकन : काउंटर नंबर एक : कदगावाकला, मयूरहंड, हुंसिया, काउंटर नंबर दो : फुलांग, पेटादरी, सोकी, बेलखोरी, काउंटर नंबर तीन : पंदनी, करमा, मझगांवा, पंचायत का नामांकन होगा.