पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज
पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज फोटो- सिमरिया 1 में चौपाल में चर्चा करते लोगसिमरिया़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में सरगरमी तेज हो गयी है़ गांवों में चौपाल लगने लगी है़ वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया, पंस व जिला परिषद सदस्य के चयन को लेकर ग्रामीणों को चर्चा करते देखा जा रहा है़ […]
पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज फोटो- सिमरिया 1 में चौपाल में चर्चा करते लोगसिमरिया़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में सरगरमी तेज हो गयी है़ गांवों में चौपाल लगने लगी है़ वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया, पंस व जिला परिषद सदस्य के चयन को लेकर ग्रामीणों को चर्चा करते देखा जा रहा है़ ग्रामीण पढ़ा-लिखा व ईमानदार प्रत्याशी को ही वोट देने की बात कर रहे हैं. वहीं संभावित उम्मीदारों में चुनाव को लेकर होड़ मची है़ उम्मीदवार सुबह-शाम क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं से मिल रहे हैं. सिमरिया प्रखंड में दूसरे चरण में मतदान होगा़