श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनायी सड़क

श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनायी सड़क फोटो : टंडवा 3 में सडक बनवाते ग्रामीण़टंडवा.उतराठी के ग्रामीणों ने आर्थिक सहयोग व श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की़ टंडवा से उतराठी जाने में बरघाट से नदी तक आधा किमी सड़क काफी जर्जर थी़ आये दिन उक्त पथ में दुर्घटना होती रहती थी़ इसके बाद ग्रामीणों ने खुद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:20 PM

श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनायी सड़क फोटो : टंडवा 3 में सडक बनवाते ग्रामीण़टंडवा.उतराठी के ग्रामीणों ने आर्थिक सहयोग व श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की़ टंडवा से उतराठी जाने में बरघाट से नदी तक आधा किमी सड़क काफी जर्जर थी़ आये दिन उक्त पथ में दुर्घटना होती रहती थी़ इसके बाद ग्रामीणों ने खुद सड़क की मरम्मत करने का निर्णय लिया़ सड़क बनाने में शिक्षक पौलुस उरांव, रंजीत गुप्ता, महेश प्रसाद, हिरामण, रामू मिंज, चुरामण महतो, वीरेंद्र ठाकुर आदि ने योगदान दिया़

Next Article

Exit mobile version