बरकट्ठा में सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मना मुहर्रम

बरकट्ठा में सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मना मुहर्रम 24 बीकेटी 1 में- बरकट्ठा के रैनटांड में निशान व ताजिया के साथ शामिल हुए लोग24 बीकेटी 2 में- बरकट्ठा में खेल का प्रदर्शन करते गौश क्लब के युवकबरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया गया. शनिवार की सुबह दशमी के मौके पर बरकट्ठा में मुहर्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:36 PM

बरकट्ठा में सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मना मुहर्रम 24 बीकेटी 1 में- बरकट्ठा के रैनटांड में निशान व ताजिया के साथ शामिल हुए लोग24 बीकेटी 2 में- बरकट्ठा में खेल का प्रदर्शन करते गौश क्लब के युवकबरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया गया. शनिवार की सुबह दशमी के मौके पर बरकट्ठा में मुहर्रम का जुलूस निकला. जुलूस मेन रोड का भ्रमण करते हुए कोनहराखुर्द स्थित हाई स्कूल रैनटांड़ मैदान में एकत्रित हुई. इसमें ग्राम बरकट्ठाडीह, बरवां, कोनहराखुर्द एवं बरकट्ठा के विभिन्न अखाड़ों के लोग निशान एवं ताजिया के साथ शामिल हुए. नूरी क्लब, आजाद क्लब तथा गुलशन क्लब के खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र के साथ अपने कला-कौशल का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर हाजी मतीन खां वारसी, मो कलीम खां, यासीन खां, मुखिया मोइन अंसारी, पंसस कासिम मियां, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष केवल प्रसाद, जागेश्वर यादव, रामेश्वर महतो, खलील अंसारी, मौलाना अजीज नूरी, जाहीद खां, अब्दुल शकूर, मो नसीम, जसीम खां,मो गफ्फार, सुल्तान अंसारी, सतार खां, इसराईल अंसारी, मो शहनबाज बंटी आदि उपस्थित थे. शनिवार को रैनटांड़ मैदान में मेला का आयोजन भी किया गया. मेला देखने दूर-दराज से काफी संख्या में लोग सपरिवार पहुंचे. कोनहराखुर्द स्थित करबला में काफी संख्या में लोगों ने फातेहा खानी करायी. बरकट्ठा के अलावे मुहर्रम प्रखंड के ग्राम तरबेचवा, घंघरी, सक्रेज, शिलाडीह, जमुआ, बेड़ोकला, गोरहर गांवों में मनाया गया.चलकुशा. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया गया. शनिवार को मुहर्रम की दशमी पर चलकुशा एवं मस्केडीह गांव में जुलूस निकाला गया. इसमें लोग गाजे-बाजे के साथ निशान एवं ताजिया को लेकर शामिल हुए. चलकुशा, चौबे, मस्केडीह, रागडीह, पलमा, कटघरा, अलगडीहा, दुमदुमा, खरगु गांव में स्थित करबला में लोगों ने फातेहा खानी करायी. चलकुशा के अलावे सभी गांवों में मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया.

Next Article

Exit mobile version