नर्सिंग होम, अस्पताल व लॉज के लोग परेशान

नर्सिंग होम, अस्पताल व लॉज के लोग परेशानहजारीबाग. छड़वा में घटी घटना के बाद शहर में धारा 144 लागू हो गयी है. शाम पांच बजे के बाद शहर की सभी दुकानें बंद हो गयी. शहर के लगभग 70 से अधिक नर्सिंग होम में 300 से अधिक लोग भरती हैं. उनके परिजन काफी परेशान हैं. दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:08 PM

नर्सिंग होम, अस्पताल व लॉज के लोग परेशानहजारीबाग. छड़वा में घटी घटना के बाद शहर में धारा 144 लागू हो गयी है. शाम पांच बजे के बाद शहर की सभी दुकानें बंद हो गयी. शहर के लगभग 70 से अधिक नर्सिंग होम में 300 से अधिक लोग भरती हैं. उनके परिजन काफी परेशान हैं. दुकान बंद रहने से रात में खाने-पीने का संकट हो गया है. कोई दुकान खुली नहीं है. वहीं सदर अस्पताल में भरती लोगों के परिजन काफी परेशान हैं. इसी तरह शहर के विभिन्न लॉज में रह रहे विद्यार्थी भी काफी परेशान हैं. आसपास के होटल व दुकान बंद होने से खाने-पीने का संकट हो गया है. शहर में पसरे सन्नाटे के कारण आसपास के लोग भी नर्सिंग होम में भरती मरीजों से नहीं मिल पा रहे हैं.