अॉरकेस्ट्रा में गीतों पर झूमे लोग
अॉरकेस्ट्रा में गीतों पर झूमे लोग24कोडपी22संबोधित करती प्रमुख शालिनी गुप्ता.मरकच्चो. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नवलशाही द्वारा दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. इसमें बंगाल के अलावा महुआ चैनल के कलाकारों ने गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख शालिनी गुप्ता ने किया. मौके पर थाना प्रभारी नरेश कुमार, पूर्व मुखिया […]
अॉरकेस्ट्रा में गीतों पर झूमे लोग24कोडपी22संबोधित करती प्रमुख शालिनी गुप्ता.मरकच्चो. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नवलशाही द्वारा दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. इसमें बंगाल के अलावा महुआ चैनल के कलाकारों ने गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख शालिनी गुप्ता ने किया. मौके पर थाना प्रभारी नरेश कुमार, पूर्व मुखिया अर्जुन साहू, पूजा समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार आनंद, बीरेंद्र यादव, धर्मेंद्र साव, किशोर यादव, शंकर साव, मुन्ना तुरी, दीपक कुमार, सुरेश यादव, बबलू कुमार, बासुदेव यादव, सुखदेव साव, महेश साव, गिरधारी साव आदि मौजूद थे.