जिस इलाके में उपद्रव हुआ, वहां की बिजली गुल

जिस इलाके में उपद्रव हुआ, वहां की बिजली गुलरांचीहजारीबाग के छड़वा मैदान में हुई पत्थरबाजी, आगलगी, फायरिंग की घटना के बाद पगमिल, कंचनपुर, हेदलाक, छड़वा इलाके में तनाव है. इन इलाकों में पुलिस तैनात है, लेकिन शनिवार की रात इन इलाकों में बिजली गुल हो गयी. जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में लोहसिंघना सब स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 9:44 PM

जिस इलाके में उपद्रव हुआ, वहां की बिजली गुलरांचीहजारीबाग के छड़वा मैदान में हुई पत्थरबाजी, आगलगी, फायरिंग की घटना के बाद पगमिल, कंचनपुर, हेदलाक, छड़वा इलाके में तनाव है. इन इलाकों में पुलिस तैनात है, लेकिन शनिवार की रात इन इलाकों में बिजली गुल हो गयी. जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में लोहसिंघना सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जाती है. घटना के बाद उड़ रही तरह-तरह की अफवाह के कारण बिजली विभाग के कर्मचारी सब स्टेशन छोड़ कर भाग गये. कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग लोहसिंघना की पुलिस से भी की. लेकिन पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी. समाचार लिखे जाने तक सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी थी. इस कारण हजारीबाग के शिवपुरी, रामनगर, कदमा, खाप, कंचनपुर, गोविंदपुर, हेदलाक, छड़वा आदि गांव में अंधेरा पसरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version