रेंजर के खिलाफ जांच का आदेश

रेंजर के खिलाफ जांच का आदेश चौपारण. प्रखंड के वन प्रक्षेत्र में अवैध उत्खन्न, अतिक्रमण एवं जंगल में हो रहे लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने में विफल रहे रेंजर के खिलाफ सरकार ने जांच का आदेश जारी किया. यह कार्रवाई आरटीआइ कार्यकर्ता मो सिकंदर, नवाज खान के शिकायत पर किया गया है़ श्री खान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:10 PM

रेंजर के खिलाफ जांच का आदेश चौपारण. प्रखंड के वन प्रक्षेत्र में अवैध उत्खन्न, अतिक्रमण एवं जंगल में हो रहे लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने में विफल रहे रेंजर के खिलाफ सरकार ने जांच का आदेश जारी किया. यह कार्रवाई आरटीआइ कार्यकर्ता मो सिकंदर, नवाज खान के शिकायत पर किया गया है़ श्री खान ने इसकी शिकायत राज्य सरकार से की थी कि चौपारण वन प्रक्षेत्र में अवैध तरीके से वन विभाग के भूमि पर उत्खन्न एवं अतिक्रमण के साथ-साथ लकड़ी तस्करों द्वारा जंगल की कटाई की जा रही है़ जिस पर अंकुश लगाने में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा असफल हो रहे है़ं सरकार ने अपने पत्रांक संख्या 02397 के द्वारा 19 अक्तूबर, 2015 के माध्यम से इसकी जांच करने की जिम्मेवारी वन प्रमंडल पदाधिकारी पूर्वी को दिया है़

Next Article

Exit mobile version