क्षेत्र की सेवा करना उद्देश्य
क्षेत्र की सेवा करना उद्देश्यविष्णुगढ़. विष्णुगढ़ जिला परिषद पूर्वी भाग के भावी प्रत्याशी रांजो देवी पति प्रकाश साव ग्राम चटकरी जिप सदस्य का चुनाव लड़ेंगी. रांजो देवी मड़मो पंचायत की मुखिया है. उन्होंने बताया कि अपने मुखिया के कार्यकाल में पंचायत का विकास की हूं. इस पंचायत में पीसीसी पथ निर्माण, पुलिया, डाडी निर्माण समेत […]
क्षेत्र की सेवा करना उद्देश्यविष्णुगढ़. विष्णुगढ़ जिला परिषद पूर्वी भाग के भावी प्रत्याशी रांजो देवी पति प्रकाश साव ग्राम चटकरी जिप सदस्य का चुनाव लड़ेंगी. रांजो देवी मड़मो पंचायत की मुखिया है. उन्होंने बताया कि अपने मुखिया के कार्यकाल में पंचायत का विकास की हूं. इस पंचायत में पीसीसी पथ निर्माण, पुलिया, डाडी निर्माण समेत कई काम करायी हूं. जिप सदस्य बन कर क्षेत्र की सेवा करना चाहती हूं. इधर जिला परिषद के संभावित उम्मीदवार नृपत महतो भी अपने कार्यकाल में किये कार्यों को मतदाताओं के समक्ष रख रहे हैं. श्री महतो मतदाताओं से एक मौका मांग रहे हैं.