कई स्थानों पर वाहन जलाने की घटना की जांच शुरू
कई स्थानों पर वाहन जलाने की घटना की जांच शुरू हजारीबाग. पेलावल ओपी अंतर्गत जलमा, खुटरा, हेदलाग रोड, पबरा, सुलमी, कंचनपुर, गदोखर, बरगड्डा, बहिमर, लुपुंग, असधीर, डांड़, पिचरी, कंडसार, नवादा, बेलरगड्डा समेत आसपास के गांवों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. मुहर्रम छड़वा मैदान में घटी घटना के बाद 24 अक्तूबर की रात कई […]
कई स्थानों पर वाहन जलाने की घटना की जांच शुरू हजारीबाग. पेलावल ओपी अंतर्गत जलमा, खुटरा, हेदलाग रोड, पबरा, सुलमी, कंचनपुर, गदोखर, बरगड्डा, बहिमर, लुपुंग, असधीर, डांड़, पिचरी, कंडसार, नवादा, बेलरगड्डा समेत आसपास के गांवों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. मुहर्रम छड़वा मैदान में घटी घटना के बाद 24 अक्तूबर की रात कई गांवों में पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है. छड़वा पेट्रोल पंप के पास एक वाहन को जला दिया गया था. गदोखर रोड पर दो मोटरसाइकिल जलाया गया. हेदलाग रोड पर दो मोटरसाइकिल जलाया गया था. जलमा चौक पर एक मोटरसाइकिल जलाया और मारपीट की घटना हुई थी. जलमा शिव मंदिर चौक के पास एक अल्टो गाड़ी और एक मोटरसाइकिल जलाया गया. सभी घटना की पुलिस जांच कर रही है.