मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया

मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया बरही. विधायक मनोज कुमार यादव ने रविवार को जीटी रोड सिक्स लेन प्रभावित करियातपुर बाजार के निवासियों के साथ बैठक की़ बैठक करियातपुर विद्यालय के प्रांगण में हुई़ बैठक में करियातपुर बाजार के लोगों ने अपनी बातों को रखा. इसमें कहा गया कि जीटी रोड सिक्स लेन चौड़ीकरण के प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:11 PM

मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया बरही. विधायक मनोज कुमार यादव ने रविवार को जीटी रोड सिक्स लेन प्रभावित करियातपुर बाजार के निवासियों के साथ बैठक की़ बैठक करियातपुर विद्यालय के प्रांगण में हुई़ बैठक में करियातपुर बाजार के लोगों ने अपनी बातों को रखा. इसमें कहा गया कि जीटी रोड सिक्स लेन चौड़ीकरण के प्रभावित ग्रामीणों की भूमि व घर का मुआवजा निर्धारित करने में भेदभाव किया गया है. कुछ लोगों का कम तो कुछ लोगों का अधिक मुआवजा निर्धारित किया गया है. जबकि जमीन की कैटोगरी समान है़ मुआवजा निर्धारण करने में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पीडब्ल्यूडी व एनएचएआइ ने अनियमितता बरती है़ रिश्वत लेकर कुछ लोगों के भूमि और घर का मुआवजा अधिक बनाया गया है़ रिश्वत नहीं देने वालों की मुआवजा राशि काफी घटा दी गई है़ ग्रामीणों ने विधायक से इस भेदभाव समाप्त कराने और सभी को उचित व पर्याप्त मुआवजा दिलाने की मांग की़ विधायक मनोज कुमार यादव ने विश्वास दिलाया कि जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ है, उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे़ जिनकी भूमि व घर का मुआवजा कम बनाया गया है उसे मुआवजा राशि बढ़ा कर उचित व पर्याप्त मुआवजा दिलवाया जायेगा़ बैठक में करियातपुर बाजार के करीब डेढ़ से दो सौ लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version