अतिया के मनोज पर मामला दर्ज
अतिया के मनोज पर मामला दर्ज हजारीबाग. कटकमसांडी प्रखंड के पेलावल ओपी अंतर्गत अतिया गांव के मनोज शुक्ला समेत 150 अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है. पेलावल ओपी कांड संख्या 183/15 में नाजायज मजमा बना कर मारपीट का आरोप लगाया गया है. धारा 147, 148, 149, 341, 323 के तहत कार्रवाई होगी. इन […]
अतिया के मनोज पर मामला दर्ज हजारीबाग. कटकमसांडी प्रखंड के पेलावल ओपी अंतर्गत अतिया गांव के मनोज शुक्ला समेत 150 अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है. पेलावल ओपी कांड संख्या 183/15 में नाजायज मजमा बना कर मारपीट का आरोप लगाया गया है. धारा 147, 148, 149, 341, 323 के तहत कार्रवाई होगी. इन लोगों पर 22 अक्तूबर को बिना अनुमति के विसर्जन जुलूस अतिया गांव से शहर लाने का आरोप है.