सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल विष्णुगढ़. विष्णुगढ़- हजारीबाग पथ पर स्थित विष्णुगढ़ पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में नितिन बारला 22 वर्ष पिता स्व विनय बारला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. उसके साथ मोटरसाइकिल पर चल रहे अमित हेंब्रोम 19 वर्ष बाल-बाल बच गये. नितिन चुरचू थाना क्षेत्र के ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:59 PM

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल विष्णुगढ़. विष्णुगढ़- हजारीबाग पथ पर स्थित विष्णुगढ़ पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में नितिन बारला 22 वर्ष पिता स्व विनय बारला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. उसके साथ मोटरसाइकिल पर चल रहे अमित हेंब्रोम 19 वर्ष बाल-बाल बच गये. नितिन चुरचू थाना क्षेत्र के ग्राम डुमर का रहनेवाला था. घटना रविवार देर शाम घटी. मोटरसाइकिल हीरो होंडा साइन जेएच02एएच/7816 पर सवार होकर दोनों जरंगडीह स्थित ढोरी माता का मेला देख कर लौट रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही टैंकलॉरी नंबर डब्लूबी37बी/6255 ने धक्का मार दिया. टैंकलॉरी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version