17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाष्टमी मेला को लेकर हुआ विभागों का बंटवारा

गोपाष्टमी मेला को लेकर हुआ विभागों का बंटवारा झुमरीतिलैया. श्री कोडरमा गोशाला समिति के तत्वाधान में मेला समिति की बैठक शिव वाटिका में समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मेला के सफल संचालन को लेकर समिति के लोगों के बीच विभागों का बंटवार किया गया. इसमें धन संग्रह विभाग के […]

गोपाष्टमी मेला को लेकर हुआ विभागों का बंटवारा झुमरीतिलैया. श्री कोडरमा गोशाला समिति के तत्वाधान में मेला समिति की बैठक शिव वाटिका में समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मेला के सफल संचालन को लेकर समिति के लोगों के बीच विभागों का बंटवार किया गया. इसमें धन संग्रह विभाग के जिम्मेवारी मुरारी बडगवे, सांस्कृतिक कार्यक्रम संजय अग्रवाल, प्रचार-प्रसार विभाग अभिनाश सेठ, झोली विभाग मुरारी कुमार बडगवे, पूजा विभाग दीपक दारुका, सुरक्षा विभाग अरुण वर्णवाल, टेंट लाइट माइक विभाग अवतार सिंह, खेल तामशा व दुकान से धन संग्रह सज्जन शर्मा, निमंत्रण पत्र वितरण विभाग अविनाश सेठ, गेट गदी विभाग श्यामसुंदर सिघानियां, राजेंद्र गुटगुटिया, पवन चौधरी, छोटेलाल सिंह, पुरुषोतम सलूजा को दिया गया. अन्य प्रतियोगिता के लिए संजय चौधरी, आयुष पोद्दार, सज्जन शर्मा, प्रशांत यादव, गोपाल सर्राफ, वाद विभाग प्रतियोगिता के लिए जागेश्वर यादव तथा यातायात व्यवस्था की जिम्मेवारी महावीर यादव को दी गयी.उदघाटन 19 को: गोपाष्टमी मेला की शुरुआत 19 नवंबर को होगी. उस दिन नौ बजे पूजा तथा ध्वजारोहण होगा. वहीं शाम चार बजे मेला का उदघाटन सांसद रवींद्र राय व शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव करेगी. शाम छह बजे से भजन संध्या होगा. 20 को शाम सात बजे से कवि सम्मेलन व चित्रकला प्रतियोगिता होगी. कवि सम्मेलन में नरेंद्र बंजारा मुंबई, सुरेंद्र यादवेंद्र, राजस्थान दीपक पारीख भिलवाड़ा, उमेश उत्साही जयपुर, मुन्ना बैटरी मंदसौर, कव्या मिश्रा आदि भाग लेंगे. वहीं 21 को स्कूलों का समूह नृत्य प्रतियोगिता व 22 को हास्य नाटक प्रतियोगिता व वाद विवाद प्रतियोगिता होगी. 23 को धार्मिक नृत्य की नाटिका होगी. मेला का मुख्य आकर्षण: गोपाष्टमी मेला का मुख्य आकर्षण टावर झूला, ब्रेक डांस, मौत का कुंआ,ड्रैगन ट्रेन, नवारी झूला, मिक्की माउस, धूम, एरोप्लेन, मारुति, जादू, दो सिर का बच्चा, मीना बाजार के अलावा खाने पीने का स्टॉल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें