वाइवीसी ने खिताब पर जमाया कब्जा
वाइवीसी ने खिताब पर जमाया कब्जा 26कोडपी16. ट्राफी देती मुखिया अंजनी देवी.जयनगर. प्रखंड के ग्राम करियावां खेल मैदान में केवीसी करियावां द्वारा रात्रि नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया. उदघाटन मैच बीती रात दिग्थू व यदुटांड़ के बीच खेला गया. इसमें यदुटांड़ के टीम दो गोल से […]
वाइवीसी ने खिताब पर जमाया कब्जा 26कोडपी16. ट्राफी देती मुखिया अंजनी देवी.जयनगर. प्रखंड के ग्राम करियावां खेल मैदान में केवीसी करियावां द्वारा रात्रि नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया. उदघाटन मैच बीती रात दिग्थू व यदुटांड़ के बीच खेला गया. इसमें यदुटांड़ के टीम दो गोल से विजयी रही. वहीं फाइनल मैच सोमवार की अहले सुबह करियावां व वाइवीसी के बीच खेला गया. जिसमें वाइवीसी की टीम ने करियावां को एक गोल से हराकर फाइनल ट्राफी पर कब्जा जमाया. मैन ऑफ द मैच मंचल कुमार, मैन ऑफ द सीरिज कैलाश यादव तथा बेस्ट खिलाड़ी का खिताब बिक्कूू को मिला. विजेता व उप विजेता टीम को मुखिया अंजनी देवी, मुखिया मो सतार, युवा नेता श्रीकांत यादव आदि ने ट्राॅफी प्रदान किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन पोखराज राणा ने किया. समाजसेवी सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से अनुशासन में रहकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए. मुखिया मो सतार ने कहा कि कोई जीता, कोई हारा मगर सभी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. कार्यक्रम को कालेश्वर सिंह व श्रीकांत यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर उपमुखिया शिवकुमार यादव, ईश्वर यादव, चिंतामणी यादव, सहदेव यादव, दामोदर यादव, हबीब खान, गुलाब सिंह , महबूब आलम के अलावे आयोजक अवधेश राणा, बिहारी यादव, सिकंदर यादव, बबलू राणा, विकास राणा, गौतम राणा,अभय सिंह, संतोष सिंह, बैजनाथ राणा, रामचरित्र राणा आदि मौजूद थे. मैच के निर्णायक नागेश्वर राणा, मृत्युंजय कुमार, पप्पू कुमार व विजय यादव मौजूद थे.