पहले दिन दो प्रत्याशियों ने भरा परचा

पहले दिन दो प्रत्याशियों ने भरा परचामुखिया पद के लिए 35 तथा वार्ड सदस्य के 99 प्रपत्रों की हुई बिक्री इटखोरी : 1 दस्तावेज लेते प्रत्याशीइटखोरी. प्रखंड में चुनावी हलचल शुरू हो गयी है. सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही. मुखिया तथा वार्ड सदस्य के संभावित प्रत्याशी अावश्यक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:18 PM

पहले दिन दो प्रत्याशियों ने भरा परचामुखिया पद के लिए 35 तथा वार्ड सदस्य के 99 प्रपत्रों की हुई बिक्री इटखोरी : 1 दस्तावेज लेते प्रत्याशीइटखोरी. प्रखंड में चुनावी हलचल शुरू हो गयी है. सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही. मुखिया तथा वार्ड सदस्य के संभावित प्रत्याशी अावश्यक दस्तावेजों की खरीदारी के लिए कतार में खड़े रहे. सीओ विनोद प्रजापति, बीडीओ जयाशंखी मुरमू, थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह तथा सीडीपीओ सावित्री कुमारी विधि व्यवस्था की जानकारी लेते रहे. जिला पुलिस बल, महिला पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किये गये हैं. पहले दिन दो लोगों ने नामांकन किया. धनखेरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 से मंजू देवी तथा शहरजाम के वार्ड संख्या 12 से मो फखरूद्दीन ने परचा भरा. वहींमुखिया पद के लिए 35 तथा वार्ड सदस्य के 99 प्रपत्रों की बिक्री हुई.

Next Article

Exit mobile version