सड़क हादसे में युवक घायल, रम्सि रेफर
सड़क हादसे में युवक घायल, रिम्स रेफर बरकट्ठा. सोमवार को घंघरी गांव के समीप हुई सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्राम झुरझुरी निवासी मो शमशाद अंसारी 15 वर्ष (पिता मो मजहर अंसारी) को मोटरसाइकिल नंबर जेएच 02 क्यू/ 1467 ने अपने चपेट में ले लिया. हादसे में गंभीर रूप […]
सड़क हादसे में युवक घायल, रिम्स रेफर बरकट्ठा. सोमवार को घंघरी गांव के समीप हुई सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्राम झुरझुरी निवासी मो शमशाद अंसारी 15 वर्ष (पिता मो मजहर अंसारी) को मोटरसाइकिल नंबर जेएच 02 क्यू/ 1467 ने अपने चपेट में ले लिया. हादसे में गंभीर रूप घायल शमशाद को बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल समेत चालक को पकड़ कर बरकट्ठा थाना पुलिस के हवाले कर दिया.