टाटीझरिया में मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन
टाटीझरिया में मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन 26हैज11में- गिरजा देवी नामांकन करतेटाटीझरिया. टाटीझरिया प्रखंड में नामांकन के पहले दिन मुखिया और वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ हीरा कुमार के समक्ष झरपो पंचायत की निवर्तमान मुखिया गिरजा देवी ने मुखिया पद पर नामांकन किया. इनका प्रस्तावक विजेता […]
टाटीझरिया में मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन 26हैज11में- गिरजा देवी नामांकन करतेटाटीझरिया. टाटीझरिया प्रखंड में नामांकन के पहले दिन मुखिया और वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ हीरा कुमार के समक्ष झरपो पंचायत की निवर्तमान मुखिया गिरजा देवी ने मुखिया पद पर नामांकन किया. इनका प्रस्तावक विजेता सवेरा और समर्थक उमेश प्रसाद बने. वहीं बीडीओ मोनी कुमारी के समक्ष झरपो पंचायत के वार्ड संख्या 04 से प्रभु माली ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन किया. मौके पर एमओ चंदन कुमार बेरा, एमओ अशोक कुमार उपस्थित थे. अधूरे विकास कार्य को पूरा करूंगी : झरपो पंचायत की निवर्तमान मुखिया गिरजा देवी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने टाटीझरिया अंचल कार्यालय पहुंची. उन्होंने कहा कि पांच साल के अधूरे विकास कार्य को प्राथमिकता से पूरा करूंगी. पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबों तक सरकार की लाभकारी योजना पहुंचायेंगे. वहीं क्षेत्र में सड़क, पुल, बिजली व सिंचाई की व्यवस्था होगी. मौके पर बद्री भुइयां, निर्मल प्रसाद, यमुना सिंह, चिंतामनी, अशोक, गणेश, नागेश्वर, बासुदेव, किशोरी, राजेश समेत कई लोग उपस्थित थे.
