गदोखर गांव में शांति समिति की बैठक
गदोखर गांव में शांति समिति की बैठक 25हैज5 में- दोनों समुदाय के लोगों को गले मिलाते हेदलाग गांव में बीडीओ.25हैज6 में- गदोखर गांव में शांति समिति की बैठक में एसपी व अन्य. कटकमसांडी. छड़वा मुहर्रम मैदान में घटी घटना के बाद कटकमसांडी प्रखंड के कई गांवों में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने शांति समिति […]
गदोखर गांव में शांति समिति की बैठक 25हैज5 में- दोनों समुदाय के लोगों को गले मिलाते हेदलाग गांव में बीडीओ.25हैज6 में- गदोखर गांव में शांति समिति की बैठक में एसपी व अन्य. कटकमसांडी. छड़वा मुहर्रम मैदान में घटी घटना के बाद कटकमसांडी प्रखंड के कई गांवों में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक करायी. इसमें खुटरा, हेदलाग, कंचनपुर, रोमी, पेलावल, लुपूंग, सुलमी, अतिया, पबरा और गदोखर का नाम शामिल है. बीडीओ गुलाम समदानी ने हेदलाग गांव में दोनों समुदाय के लोगों को गले मिलाया. वहीं गदोखर गांव में एसपी अखिलेश झा, डीएसपी दिनेश कुमार गुप्ता, सीओ संतोष कुमार, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, पेलावल ओपी प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने जाकर शांति समिति की बैठक करायी. लोगों से आपस में मिलजुल कर रहने की सलाह दी.