हादसे में इंद्रपुरी सिनेमा हॉल के मालिक की मौत
हजारीबाग : इंद्रपुरी सिनेमा हॉल के मालिक अशोक कुमार यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. यह घटना 25 अक्तूबर की देर रात एनएच-33 हजारीबाग-बरही पथ पर स्थित उपकार होटल के निकट हुई. एक अज्ञात वाहन ने अशोक यादव की मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. पीसीआर पुलिस उन्हें उठा कर सदर अस्पताल में ले […]
हजारीबाग : इंद्रपुरी सिनेमा हॉल के मालिक अशोक कुमार यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. यह घटना 25 अक्तूबर की देर रात एनएच-33 हजारीबाग-बरही पथ पर स्थित उपकार होटल के निकट हुई. एक अज्ञात वाहन ने अशोक यादव की मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. पीसीआर पुलिस उन्हें उठा कर सदर अस्पताल में ले गयी.
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रात भर शव की पहचान नहीं हुई थी. रात में घर वापस नहीं लौटने पर इनके परिजन खोजबीन करते रहे. श्री यादव का मोबाइल भी दुर्घटना में टूट जाने के कारण बंद था. सुबह परिजनों को जानकारी हुई कि अशोक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. अशोक यादव के तीन पुत्र हैं . ये पांच भाइयों में सबसे बड़े थे. अपने परिवार के साथ ये उपकार होटल के पास स्थित आवास में रहते थे. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
सड़क दुर्घटना में तीन घायल : बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. सभी घटनाएं सोमवार की दोपहर एवं रविवार रात मोटरसाइकल दुर्घटना में हुई.
सोमवार की दोपहर सड़क किनारे जा रही नाजनी खातून (छह वर्ष) पिता शमशेर अंसारी ग्राम कोनहराखुर्द निवासी को एक मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया. दूसरी घटना में रूपेंद्र गिरी (30) पिता सरयू गिरी ग्राम शिलाडीह एवं गुमिया देवी (40) पति नारायण साव ग्राम बंडासिंघा निवासी घायल हो गये. इनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.
मारपीट में तीन घायल,दो रेफर : बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुईं मारपीट की घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट की दोनों घटनाएं रविवार रात आपसी विवाद को लेकर हुई. मारपीट में रामेश्वर प्रसाद( 42) पिता यमुना महतो तथा किरण देवी (42) पति बंशी प्रसाद दोनों ग्राम बरवां तथा जगदीश साव (50) पिता स्व. गिरधारी साव ग्राम बंडासिंघा निवासी घायल हो गये. घायलों का इलाज प्राथमिक वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.