चुरचू : 21 मुखिया व 43 वार्ड सदस्य के पद पर नामांकन

चुरचू : 21 मुखिया व 43 वार्ड सदस्य के पद पर नामांकन चुरचू. चुरचू प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे दिन प्रखंड के सभी आठों पंचायत में मुखिया के 21 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा भरा. वार्ड सदस्य के 43 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा भरा. चुरचू पंचायत से मुखिया के पद के लिए चार, आंगो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:42 PM

चुरचू : 21 मुखिया व 43 वार्ड सदस्य के पद पर नामांकन चुरचू. चुरचू प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे दिन प्रखंड के सभी आठों पंचायत में मुखिया के 21 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा भरा. वार्ड सदस्य के 43 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा भरा. चुरचू पंचायत से मुखिया के पद के लिए चार, आंगो पंचायत से एक भी नामांकन नहीं. चरही पंचायत से मुखिया के तीन पद, चनारो पंचायत से दो, बहेरा पंचायत से एक, जरबा से दो, हेंदेगढ़ा पंचायत से सात, इंदिरा पंचायत से दो मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा. वहीं वार्ड सदस्य के लिए चुरचू से तीन, बहेरा दो, चनारो पांच, चरही पंचायत पांच, इंदिरा पंचायत छह, जरबा पंचायत नौ, हेंदेगढ़ा से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा भरा. आंगो पंचायत से एक भी नामांकन नहीं हुआ. सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ पूरे तामझाम से प्रखंड मुख्यालय नामांकन करने पहुंचे.