लीड ़ चार प्रखंडों में 82 लोगों ने परचा भरा पंसस पद के लिए 27हैज27 में- समर्थकों का भीड़27हैज28 में- अपने-अपने प्रत्याशी के इंतजार में बैठी महिला समर्थकहजारीबाग. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में पंसस पद के लिए 82 लोगों ने नामांकन परचा मंगलवार को भरा. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ अनुज कुमार प्रसाद ने नामांकन परचा लिया. सुबह से ही समर्थक व प्रत्याशी कचहरी पहुंचे. कचहरी परिसर में जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. चुरचू प्रखंड : चरही पंचायत से कविता सिंह, पूनम कुमारी, चनारो से चोलेश्वर महतो, भिखन महतो, गरजु महतो, जरबा से माला प्रजापति, हेंदेगढ़ा से धनेश्वर रजवार सहित कई लोगों का नाम शामिल है. डाडी प्रखंड : डाडी पंसस क्षेत्र से रीता देवी, हुवाग से गुलजार अली, कनकी से हीरा प्रसाद यादव, रेलीगढ़ा पूर्वी से इजहार अली, कनकी 2 से दशमी देवी, बलसगरा से रीना देवी ने नामांकन परचा भरा. विष्णुगढ़ प्रखंड : बकसपुरा पंसस से उमा देवी, अचलजामो राजेंद्र ठाकुर, बरायं पूर्वी मो बेलाल, कुसुंभा सरिता कुमारी, मड़मो तुलिया देवी, गाल्होबार गणेश प्रसाद साव, चेडरा सीमा देवी, बरायं से मनोज प्रसाद ने नामांकन परचा भरा. टाटीझरिया प्रखंड : डहरभंगा पंसस से सुरेंद्र प्रसाद, भराजो से प्रकाश रवि सहित कई लोगों ने नामांकन परचा भरा है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
लीड ़ चार प्रखंडों में 82 लोगों ने परचा भरा
Advertisement
लीड ़ चार प्रखंडों में 82 लोगों ने परचा भरा पंसस पद के लिए 27हैज27 में- समर्थकों का भीड़27हैज28 में- अपने-अपने प्रत्याशी के इंतजार में बैठी महिला समर्थकहजारीबाग. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में पंसस पद के लिए 82 लोगों ने नामांकन परचा मंगलवार को भरा. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ अनुज […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement