मासूम हेल्थ सेंटर में लगा रक्तदान शिविर
मासूम हेल्थ सेंटर में लगा रक्तदान शिविर 27हैज80 में- शिविर में रक्तदान करते प्रबंधक बदरूल जमाल चौपारण. प्रखंड के महराजगंज चौक पर संचालित मासूम हेल्थ सेंटर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय रेडक्रास सोसाइटी हजारीबाग के तत्वावधान में किया गया़ शिविर का उदघाटन संस्था के प्रबंधक बदरूल जमाल ने रक्तदान कर किया़ पूर्व […]
मासूम हेल्थ सेंटर में लगा रक्तदान शिविर 27हैज80 में- शिविर में रक्तदान करते प्रबंधक बदरूल जमाल चौपारण. प्रखंड के महराजगंज चौक पर संचालित मासूम हेल्थ सेंटर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय रेडक्रास सोसाइटी हजारीबाग के तत्वावधान में किया गया़ शिविर का उदघाटन संस्था के प्रबंधक बदरूल जमाल ने रक्तदान कर किया़ पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला यादव सहित 21 लोगों ने रक्तदान किया़ रेडक्रॉस के सचिव नीरज कुमार ने कहा कि हजारीबाग जिला में यह पहला समाजसेवी संस्था है, जो प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता है़ जमाल ने बताया की सेंटर में मात्र 10 रुपये के रजिस्टेशन पर समस्त रोगों की जांच संबंधित विशेषज्ञों के माध्यम से की जाती है. मौके पर निदेशक सरवर रजा, ट्रस्टी आरिफ रजा, किरण कुमारी, समी अहमद, संत कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, सदर अस्पताल से आर खैरी आदि उपस्थित थे़
